
उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को शिप्रा नदी के रामघाट पर डूब रहे दो श्रद्धालुओं को नगर सेना के जवानों ने डूबने से बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के समय आंध्र प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को फुलाराम(65) तथा रामाराव (55) रामघाट पर स्नान करने उतरे। नदी में जल स्तर बढ़ा होने तथा जिस जगह वे उतरे वहां नदी की गहराई अधिक होने से डुबने लगे। दोनों व्यक्ति पानी की गहराई में समा ही गए थे कि मौके पर मौजूद नगर सैनिकों एवं एसडीआरएफ के दो जवानों सुरेश सोलंकी और श्याम सिंह ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी। साथी सैनिकों ने भी लाइफ गार्ड एवं थ्रो बैग उछाल दिए। जिसके चलते बहुत मशक्कत के बाद दोनों श्रद्धालुओं को जीवित नदी से बाहर निकाला गया। इन गोताखोरों ने बताया कि गत एक सप्ताह से नदी में जलस्तर लगातार छोटे पुल के बराबर बना हुआ है। इधर श्राद्ध पक्ष होने से पिंडदान करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में रामघाट स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
