
रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू गैस सिलिंडर के अवैध व्यावसायिक उपयोग और अवैध रिफिलिंग की जांच और कार्रवाई के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल ने मंगलवार को हरमू बाजार में संचालित एक दुकान पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान दुकान संचालक को घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके से 14.02 किलोग्राम क्षमता वाले पांच गैस सिलिंडर, पांच किलोग्राम का एक गैस सिलिंडर और दो किलोग्राम क्षमता वाले छह गैस सिलिंडर जब्त किया गया।
इसके अलावा गैस रिफिलिंग में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी टीम ने जब्त किया गया।
यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के प्रावधानों और गैस सिलिंडर नियमावली (रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन) ऑर्डर 2000 के अंतर्गत की गई।
साथ ही, आरोपित के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घरेलू गैस सिलिंडर का अवैध व्यावसायिक उपयोग और अवैध रिफिलिंग जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।
वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की गतिविधि होती दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
