
हैदराबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम हैदराबाद पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रामचंद्र राव ने हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय नेता एवं विधायक, सांसद और स्थानीय सैनिक, अर्ध सैनिक अधिकारी भी उनके स्वागत में उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सिकंदराबाद के परेड मैदान में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कार्यक्रम निजाम शासन के अधीन तत्कालीन हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय की वर्षगांठ (17 सितंबर 1948) मनाने के लिए आयोजित किया गया है।
देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा हैदराबाद रियासत को भारतीय संघ में एकीकृत करने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने लोगों से बड़ी संख्या में परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।
17 सितम्बर 1948 की घटना की तेलंगाना में विभिन्न दलों द्वारा अलग-अलग व्याख्या की जाती है। केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से ‘मुक्ति दिवस’ का आयोजन करती आ रही है।
वहीं, कांग्रेस शासित तेलंगाना में राज्य सरकार इस दिन को ‘प्रजा पालना दिनोत्सवम’ (जनता के शासन दिवस का उत्सव) के रूप में मनाएगी।
भाजपा पिछले दो दशकों से मांग कर रही है कि 17 सितम्बर का दिन निजाम के अत्याचारी शासन से हैदराबाद राज्य की मुक्ति का दिन है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इस दिन को आधिकारिक रूप से मनाए जाने की मांग कर रही है और राज्य सरकार पर आरोप है कि तेलंगाना के गठन के बाद की सरकारों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण 17 सितंबर को आधिकारिक रूप से मनाने से इनकार कर दिया है।
तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रामचंद्र राव ने कहा कि तेलंगाना मुक्ति दिवस के अवसर पर राजनाथ सिंह 17 सितंबर को सुबह 8 बजे सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे और परेड कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और तेलंगाना से निर्वाचित सांसद इटली राजेंद्र, अरविंद धर्मपुरी, रघुनंदन राव और अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद अर्धसैनिक बलों द्वारा विशेष परेड, सांस्कृतिक कलाकृतियों/प्रदर्शनों का प्रदर्शन, साथ ही विशेष रूप से कोरियोग्राफ किए गए थीम-आधारित बैले/देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
