Sports

पीकेएल-12 : बंगाल वारियर्स की पहली जीत, यूपी योद्धाज को हराया

जयपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लगातार चार हार झेल चुकी बंगाल वारियर्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 35वें मुकाबले में मंगलवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बंगाल ने यूपी योद्धाज को 41-37 से हराया।

इस जीत के नायक रहे देवांक, जिन्होंने 17 अंक बटोरे। उन्हें मनप्रीत (5 अंक) का अच्छा साथ मिला जबकि डिफेंस में आशीष ने हाई-5 लगाकर यूपी की रीढ़ तोड़ दी।

यूपी के लिए गगन गौड़ा (7 अंक) और गुमान सिंह (5 अंक) ने संघर्ष किया। डिफेंस में हितेश और आशू ने चार-चार अंक लेकर शुरुआत में बंगाल को दबाव में रखा, लेकिन बाद में देवांक का तूफान थामना मुश्किल हो गया।

यूपी ने शुरुआती बढ़त लेते हुए बंगाल को ऑलआउट कर 10-4 की लीड बना ली थी। हाफटाइम तक स्कोर 18-13 रहा और वारियर्स पिछड़ रहे थे।

दूसरे हाफ में देवांक की लगातार सफल रेड्स और आशीष के शानदार टैकल्स ने मैच का रुख पलट दिया। 30वें मिनट तक यूपी 25-22 से आगे था, लेकिन देवांक की एक ही रेड ने यूपी को ऑलआउट कर बंगाल को बढ़त दिला दी।

अंतिम क्षणों में वारियर्स ने एक और ऑलआउट झोंक कर मैच अपनी झोली में डाल लिया और जीत की पटरी पर लौट आए।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top