चंडीगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस टी एल सत्यप्रकाश की सेवाएं केंद्र को सौंप दी है। सत्यप्रकाश साल 2002 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं।
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने टीएल सत्याप्रकाश की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंपने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। सत्यप्रकाश अब केंद्र सरकार के औषध प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। फिलहाल वे खनन एवं भूगर्भ विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में आयुक्त तथा सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कर्नाटक के सिमोगा के रहने वाले टीएल सत्याप्रकाश की रिटायरमेंट 31 मार्च 2036 को है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
