Haryana

हरियाणा में ओलंपिक खेलाें की तैयारी शुरू, एचओए पदाधिकारियों ने सीएम से की मुलाकात

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व महासिचव मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करते हुए

चंडीगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में करीब 15 साल बाद राज्य में हरियाणा ओलंपिक गेम्स आयोजित होने जा रहे हैं। मंगलवार को हरियाणा ओलंपिक संघ (एचओए) के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र मीनू बेनीवाल और प्रधान महासचिव व कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर गेम्स की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नवंबर महीने में गेम्स कराने पर सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि इस बार मुख्यमंत्री खुद हरियाणा ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन करेंगे। खेलों में फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ ने बड़ा निर्णय लिया है। अब खिलाडिय़ों को मिलने वाले खेल सर्टिफिकेट पर उनके माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि अंकित होगी। इससे प्रमाण पत्र के गलत इस्तेमाल की संभावना खत्म हो जाएगी और वास्तविक खिलाडिय़ों को ही लाभ मिलेगा।

पंवार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 75 गांवों में व्यायामशालाएं शुरू की जाएंगी। सिर्फ व्यायामशालाएं ही नहीं, बल्कि 75 गांवों में इंडोर स्टेडियम बनाने की दिशा में कदम बढ़ेंगे। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने कहा कि करीब 15 साल बाद होने जा रहे हरियाणा ओलंपिक गेम्स से युवाओं में खेलों के प्रति नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से राज्यभर के खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता का बड़ा मंच मिलेगा और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में होने जा रहे इस आयोजन को लेकर खिलाडिय़ों और खेल संघों में उत्साह है। नवंबर में प्रस्तावित हरियाणा ओलंपिक गेम्स न केवल खेल जगत का बड़ा उत्सव होंगे, बल्कि यह आयोजन राज्य सरकार की खेलो हरियाणा-बढ़ो आगे’ की सोच को भी मजबूती देगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top