
वाराणसी,16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को स्वदेशी जागरण मंच की काशी महानगर इकाई ने स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन का अलख जगाया। बंगालीपुर, राजातालाब स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल निजी आईटीआई परिसर में उद्यमिता प्रोत्साहन एवं युवा संवाद कार्यक्रम में मंच के काशी क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख सत्येंद्र ने पांच बिंदुओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने स्वदेशी स्वीकार, स्वरोजगार, नवाचार, दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग और सीखते हुए आय के प्रयास को बताया।
मुख्य वक्ता काशी महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने युवा संवाद में कहा कि भारत एक भूखंड मात्र नहीं मानवता की चिंता करने वाला ऋषि और कृषि का राष्ट्र है। इसको विश्व का बाजार ही बना कर रखने के षडयंत्र से ऊपर ला कर भारत का युवा स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत बना कर पुनः विश्व गुरु बना सकता है । अमेरिका अब भारत के आगे झुकाने को विवश है। उसकी मनमाने को अस्वीकार कर भारत ने स्वदेशी के आश्रय को दृढ़ किया। आईटीआई के प्रबंधक अनिल के संयोजन से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक राजकुमार और संचालन विजय मिश्रा (सह संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त) ने किया। कार्यक्रम में आईटीआई के दो युवा छात्र एवं एक छात्रा स्वदेशी कार्यकर्ता बने। आईटीआई के छात्र संयोजक सह संयोजक के लिए इनका नाम प्रस्तावित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
