

अनूपपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को दूरदर्शन की 66वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत में टेलीविजन की शुरुआत, उसकी यात्रा और सामाजिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी के मुख्य संपादक विभूति नारायण चतुर्वेदी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर छात्रों को संबोधित किया। विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र मिश्रा, प्रो.मनीषा शर्मा और डॉ.वसु चौधरी उपस्थित रहे।
इस मौके पर विभाग के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कई गतिविधियों का आयोजन किया। इनमें टीवी के इतिहास और कलाकारों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता, रैंप वॉक, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन, वीडियो एवं फोटो वॉल शामिल रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र मिश्रा ने छात्रों को टेलीविजन की यात्रा और उसकी सामाजिक भूमिका के बारे में अवगत कराया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित किया। प्रो. मनीषा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की रचनात्मकता सामने आती है और उन्हें सीखने का बहुमूल्य अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के अंत में क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम स्थान निलेश प्रजापति एवं शुभांशु मिश्रा, द्वितीय स्थान काजल राठौर एवं संध्या राठौर तथा तृतीय स्थान पावनी ताम्रकार एवं तान्या गुप्ता ने प्राप्त किया। इसके अलावा अंजली, श्रीश, प्रियांशी एवं दीक्षा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
