
रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक और सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को बताया कि 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला मंडल स्तर के पदाधिकारी आम लोगों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही श्रमदान के साथ सार्वजनिक स्थानों, शहीद स्मारकों, अस्पतालों और कार्यालयों की सफाई की जाएगी।
सांसद ने बताया कि रांची महानगर भाजपा की ओर से सुबह सात बजे भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे।
वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क हरमू में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान करेंगे।
वहीं 10 बजे प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। शाम चार बजे रातु रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास प्रधानमंत्री पर आधारित चित्र प्रदर्शिनी का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, वरुण साहू भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। साहू ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
