Jharkhand

आईएएस ने उपायुक्त को सौंपा स्वरचित पुस्तक

उपायुक्‍त को पुस्‍तक देते आईएएस

रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डॉ सुनील कुमार सिंह (आईएएस) ने अपनी स्व-लिखित पुस्तक ग्लोसरी ऑफ लैंड रेवेन्यू‍ टर्मस भेंट की।

यह पुस्तक भारत में भू-राजस्व, बंदोबस्त और प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दावली का एक संकलन है, जो भू-राजस्व के जटिल शब्दों को समझने और उनके उपयोग को सरल बनाने में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है।

उपायुक्त ने डॉ सुनील कुमार सिंह के इस उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top