
राजगढ़,16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रुठियाई- मक्सी ट्रेन रुट पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम कालीसिंध नदी पुल के समीप रेल पटरी पर 27 वर्षीय युवक का क्षत- विक्षप्त हालत में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी पुल के समीप रेल पटरी पर 27 साल के युवक का शव मिला, जिसकी पहचान धर्मेन्द्र पुत्र बद्रीलाल यादव निवासी शाजापुर के रुप में हुई। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। बताया गया है कि युवक की मौत उदना-बनारस एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
