
रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने स्पष्ट किया कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर उनकी कई आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण हुआ है। लेकिन भाजपा जानबूझकर इसे राजनीतिक तूल देने में तुली है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच और सीआईडी जांच पहले से ही प्रक्रियाधीन है। सरकार न्याय दिलाने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अगर किसी पुलिस पदाधिकारी या अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
पांडेय ने कहा कि भाजपा सूर्या को सामाजिक कार्यकर्ता बताकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से जिम्मेदारी दिखाने और जांच पूरी होने तक धैर्य रखने की अपील की।
विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे सूर्या प्रकरण को सियासी मंच बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान भ्रामक, तथ्यहीन और सस्ती राजनीति का हिस्सा हैं, जिससे पीड़ित परिवार और आदिवासी समाज दोनों के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं के बीच चर्चा है कि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व्यक्तिगत लाभ के लिए इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं। साथ ही भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सूर्या पर दर्ज 24 से अधिक मुकदमों की हकीकत क्या है और अवैध खनन और तस्करी में भाजपा से जुड़े चेहरे क्यों बेनकाब नहीं किए जा रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
