
रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । चेंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा ने मंगलवार को पंडरा बाजार में पदयात्रा कर व्यापारियों से समर्थन मांगा।
इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि उनका संकल्प व्यापारियों के हितों की रक्षा करना, पारदर्शी नेतृत्व देना और चेंबर को हर व्यवसायी के लिए सुलभ बनाना है।
उन्होंने युवाओं को नेतृत्व में आगे लाकर नई सोच और ऊर्जा देने की बात कही। टीम ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने संवाद और भागीदारी के माध्यम से चेंबर को एक सक्रिय और प्रभावी संस्था बनाने का विजन साझा किया। पंडरा बाजार के व्यापारियों ने टीम के विजन की सराहना की और समर्थन का भरोसा दिलाया।
पदयात्रा में रांची चैंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी, हरि कनोडीया, किशन साहू, जेपी मित्तल, नीतीश लोहिया, टिंकू होरा, दिनेश बगड़िया, मदन प्रसाद, शंभू अग्रवाल, मुकेश खेमका, विनोद साहू, गणेश अग्रवाल, हर्ष सदाना, आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग रूबल, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, डॉ. अभिषेक रामधीन, राम बांगड़, प्रवीण लोहिया सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
