
भोपाल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के विभिन्न नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मंडल ने दो दिवसीय भोपाल भ्रमण के दौरान नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों, कचरा प्रबंधन एवं नवाचारों का अवलोकन किया और निगम द्वारा कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।
मंगलवार को निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से मुलाकात कर कचरा प्रबंधन एवं नवाचारों के संबंध में चर्चा की गई है । जिसमें कि गुजरात के विभिन्न नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मंडल ने कचरा प्रबंधन एवं नवाचारों को अपने यहां भी लागू करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के विभिन्न नगरीय निकायों के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में बोटाड के जोतनिया धर्मिष्ठा, त्रासदिया निरूबेन पी, चूड़ास्मा सोनल बेन, बावलिया संदीप भाई, जड़ेजा महिपाल सिंह वी., जेठवानी मनीष के., मोलिया शैलेष एस., काकेश भाई सोलंकी, मानवेन्द्र सिंह, जयदीप राणा ने नगर निगम, भोपाल के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, कचरा पृथक्कीकरण, संग्रहण एवं निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन किया । उन्होंने थुआंखेड़ा में सी.एण्ड.डी प्लांट का अवलोकन कर उससे उत्पादित वस्तुओं का भी अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधि मंडल ने अन्ना नगर स्थित टेक्सटाईल रिकवरी सेंटर, कचरा कैफे और रिसाईकिल हब का भी अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की।
प्रतिनिधि मंडल ने स्वच्छता के क्षेत्र में भोपाल शहर के लिए सकारात्मक सोच एम्बेसडर ग्रुप के कार्यों का भी अवलोकन किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन से गुजरात के विभिन्न नगरीय निकायों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और निगम आयुक्त नारायन ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और नवाचारों के संबंध में जानकारी दी। निगम आयुक्त नारायन से मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और नवाचारों की सराहना की है ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
