Madhya Pradesh

उज्जैन : महाकाल मंदिर में उमा सांझी महोत्सव बुधवार से

महाकाल मंदिर में उमा सांझी महोत्सव बुधवार से

उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर की प्रंबंध समिति द्वारा उमा सांझी महोत्सव बुधवार से 21 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसके तहत मंदिर परिवार के पुरोहित एवं पुजारीगण प्रतिदिन रंगोली सज्जा करेंगे और माण्डने बनाएंगे। भगवान महाकाल के विभिन्न मुखारविंद की झांकी सजाई जाएगी। महोत्सव के तहत 22 सितंबर को कन्या भोज होगा वहीं 23 सितंबर को माता पार्वती रजत पालकी में विराजकर नगर भ्रमण करेंगी।

इस संबंध में मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने मंगलवार शाम को बताया कि महोत्सव के पहले दिन बुधवार को प्रात: शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा द्वारा घट स्थापना की जाएगी। संध्या आरती पश्चात वसंत पूजा होगी। वहीं सायं साढ़े सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत प्रीति देवले का लोक गायन और स्वाति उखले का लोक नृत्य समुह में प्रस्तुत होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top