Uttar Pradesh

वाराणसी शहर के 18 पर्यटन स्थल ग्लोबल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित हाेंगे

ग्लोबल डेस्टीनेशन को लेकर बैठक

——समीक्षा बैठक में केन्द्रीय पर्यटन सचिव ने कार्यों का प्रस्तुतीकरण देखा

वाराणसी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित 18 पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है। मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में केन्द्रीय सचिव (पर्यटन मंत्रालय) वी. विद्यावती ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ इसको लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने 18 पर्यटन स्थलों पर अब तक किये गये कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया।

कमिश्नर ने बताया कि 18 पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले मार्गो पर साफ-सफाई की उच्चतम व्यवस्था पाली के हिसाब से सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा कर कराई जा रही है। प्रमुख पर्यटन मार्गो पर केबिल एवं बिजली के तारों के फैले जाल- जंजाल को हटा दिया गया है अथवा उन्हें सुव्यवस्थित कर दिया गया है। नगर में पर्यटकों के सुविधा के लिए हेरिटेज सॉयनेजेज के डिजाईन तैयार कर लिये गये हैं। जिनका क्रियान्यवन अति शीघ्र करा लिया जायेगा। काशी में नये 09 वाकिंग टूर्स तथा 08 नई टूरिस्ट आईटेनरी तैयार कर ली गई है। विगत दिनों इनकी लांचिंग कराई जा चुकी है। काशी एवं सारनाथ के डिजिटल ब्रोशर बनाये जाने की कार्यवाही प्रगति में है। वाराणसी के पर्यटन सेवा प्रादाताओं का प्रशिक्षण निरंतर किया जा रहा है, अभी तक 231 बोट मैन एवं 318 टैक्सी ड्राइवर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

सचिव पर्यटन मंत्रालय ने प्रगति पर संतोष जता शेष बचे कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top