Uttrakhand

माल रोड पर बनेगा डायवर्जन

लोवर माल रोड पर वायर क्रेट से बनाया जा रहा डायवर्जन।

-लोवर माल रोड के क्षतिग्रस्त होने के बाद बदलेगी यातायात व्यवस्था

नैनीताल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । धंसाव के कारण अवरुद्ध हुई नगर की माल रोड पर लोक निर्माण विभाग एक नयी पहल शुरू कर रही है। जिला सूचना कार्यालय पर लोवर माल रोड को अपर माल रोड से वायर क्रेट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।

विभाग की योजना यथाशीघ्र यह कार्य पूरा कर मल्लीताल की ओर आने वाले वाहनों को इंडिया होटल की जगह जिला सूचना कार्यालय के पास तक लोवर माल रोड से ही लाने और वहां से अपर माल रोड पर चढ़ाने की है। यहां से अपर माल रोड पर वाहन मल्लीताल तक दोनों ओर चलेंगे।

उल्लेखनीय है कि सामान्यतया अपर और लोवर माल रोड पर वाहन एक ओर चलते हैं। लेकिन लोवर माल रोड के जिला पर्यटन कार्यालय के पास क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोवर माल रोड का उपयोग तल्लीताल से केवल चिड़ियाघर रोड वाले डायवर्जन तक ही हो पा रहा है। ऐसे में नगर पालिका लोवर माल का अपर माल रोड के लिये डायवर्जन जिला सूचना कार्यालय के पास बना रही है।

शाम 6 से 8 बजे तक माल रोड पर वाहनों का आवागमन रुकेगा नहीं

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोवर माल रोड के क्षतिग्रस्त होने एवं लोवर माल रोड के दीर्घकालीन उपचारात्मक निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने के कारण नयी यातायात व्यवस्था जारी की है। जिलाधिकारी ने एक ओर लोवर माल रोड के प्रभावित हिस्से पर वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

वहीं अपर माल रोड पर शाह 6 से 8 बजे तक जारी वाहन प्रतिबंध के पूर्व आदेश को अतिक्रमित कर इस दौरान ‘वन-वे’ यानी एक ओर का यातायात सुचारू करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इस प्रकार शाम को दो घंटे माल रोड पर वाहनों का आवागमन बंद नहीं रहेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top