Chhattisgarh

माहेश्वरी महिला मंडल ने जरूरतमंदों को भोजन कराया

जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट का वितरण करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य।

धमतरी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पितृ पक्ष के अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल धमतरी के पदाधिकारियों ने 16 सितंबर को जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों को 100 पैकेट भोजन का वितरण किया। भोजन पैकेट पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आएं।

मंगलवार को माहेश्वरी महिला मंडल धमतरी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों और उनके स्वजनों को भोजन पैकेट का वितरण किया। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष तारा झंवर एवं सचिव श्वेता लाहुटी ने बताया कि विगत दो सालों से पितृ पक्ष में जरूरतमंदों को भोजन कराने की पहल शुरू किया है। पितृ पक्ष दान पुण्य का पर्व हैं। इस दौरान अपने पूर्वजों को स्मरण करते है। इससे पहले वृद्धा आश्रम, गांधी आश्रम रानी बगीचा में जरूरतमंदों को भोजन करवाएं है। इस साल जिला अस्पताल के जरूरतमंद मरीजों के लिए भोजन वितरण किए है। भोजन पाकर लोगों के चेहरे की मुस्कान देकर बहुत खुशी मिली। इस दौरान कल्पना चांडक, ओमलता राठी, मंजू टावरी, कविता राठी, श्रद्धा राठी, राधिका गांधी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top