Assam

लगातार बारिश से परेशानी में विश्वकर्मा प्रतिमा के कारीगर

लगातार बारिश से मुश्किल में विश्वकर्मा

गुवाहाटी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा पूजा के आगमन पर हर साल की तरह इस बार भी गुवाहाटी की सड़कों पर दूर-दराज़ से आए मिट्टी के कारीगर और व्यापारी कतारबद्ध प्रतिमाएं सजाकर बैठे थे। सड़क किनारे प्रतिमाएं सजा कर संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश चल ही रही थी कि प्रकृति के अचानक बदले मिज़ाज ने सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया। मंगलवार सुबह से शुरू हुई लगातार बारिश ने छोटे कारीगरों से लेकर खरीदारों तक सभी को भारी परेशानियों में डाल दिया।

बारिश से प्रतिमाओं के रंग और सजावट खराब होने की आशंका से कई कारीगर चिंतित हैं। ग्राहक भी बारिश के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे प्रतिमा बिक्री की रफ्तार कम हो गई है। नतीजतन, व्यापारियों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही है।

इस बार की पूजा में ग्राहकों के बीच बड़ी प्रतिमाओं के बजाय छोटे आकार की मूर्तियों की अधिक मांग देखी जा रही है। बढ़ती महंगाई के दबाव ने सामान्य परिवारों को किफायती मूर्तियों की ओर धकेल दिया है। एक राहगीर कारीगर ने अफसोस जताते हुए कहा, “हम हर साल पूजा के समय का इंतज़ार करते हैं। सोचते हैं, इस दौरान की कमाई से घर-परिवार थोड़ा ठीक तरह से चल पाएगा। लेकिन इस बार की बारिश ने सब कुछ बिगाड़ दिया।”

उन्होंने यह भी बताया कि मूर्ति बनाने के सामान की कीमत असामान्य रूप से बढ़ गई है, जिसके कारण बिक्री मूल्य पर मुनाफा लगभग न के बराबर रह गया है। मेहनत के मुकाबले आय बहुत ही कम है।

लगातार बारिश की यही स्थिति अगर जारी रही तो कारीगरों की मेहनत और उम्मीदों से बनी प्रतिमाएं बिकने से पहले ही खराब हो जाने की आशंका है। विश्वकर्मा पूजा के उल्लास के बीच कारीगरों के मन में इस समय चिंता के काले बादल छाए हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top