
गुवाहाटी, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की लगातार पहल और आंदोलन के बाद गौहाटी विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पहली बार पांच वर्षीय स्नातक, बीटेक और आईकॉम पाठ्यक्रम के छात्रों को छात्र एकता सभा के सामान्य चुनाव में मतदान और चुनाव लड़ने का अधिकार प्रदान किया है।
अभाविप ने इसको लेकर 13 अगस्त को विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद 2 से 4 सितम्बर तक हस्ताक्षर अभियान और पर्चा वितरण कर छात्रों में जागरूकता फैलायी गई। 5 सितम्बर को हज़ारों हस्ताक्षरों के साथ पुनः एक ज्ञापन सौंपा गया।
अभाविपके इस निरंतर प्रयास और दृढ़ मांग का नतीजा 15 सितम्बर को सामने आया, जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बड़े फैसले की घोषणा की। इसे विश्वविद्यालय की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक समावेशी, न्यायसंगत और प्रतिनिधिक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
अभाविप गौहाटी विश्वविद्यालय इकाई ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए नए मताधिकार प्राप्त छात्रों से आगामी छात्र एकता सभा के चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
