
दुमका, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जबरन घर में घुस कर नाबालिग से छेड़खानी का आरोपित युवक को मुफस्सिल थाना पुलिस गिरफ्तार मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के जरूवाडीह, कमारटोला निवासी मनोज हांसदा और आकाश कुमार रवानी है।
जानकारी के अनुसार आरोपित नाबालिग को घर में अकेले देख जबरन घर में घुस ताडने लगा। नाबालिग के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने आरोपित युवक मनोज हांसदा की जमकर पीटाई कर दी। हलांकि मनोज का साथी दूसरा आरोपित आकाश रवानी बच कर भाग निकलने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों ने आरोपित मनोज हांसदा को पुलिस के हवाले किया। इसके बाद पुलिस नाबालिग के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
