Jharkhand

डाक मंडल की बैठक में टीबी नमूनों की सुचारु डिलीवरी पर चर्चा

बैठक में बाेलते अतिथिगण

रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार डाक विभाग, रांची डाक मंडल और राज्य स्वास्थ्य विभाग, टीबी सेल, एनएचएम परिसर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रांची में समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में रांची से इटकी टीबी अनुसंधान अस्पताल तक टीबी नमूनों की सफल और सुचारु डिलीवरी पर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कमलेश कुमार और वरिष्ठ डाक अधीक्षक रांची डाक मंडल रूपक कुमार सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई। दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पार्सल, दवाइयों और उपकरणों की राज्यभर के सरकारी अस्पतालों तक समय पर बुकिंग और डिलीवरी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर डीपीएस झारखंड डाक परिमंडल राम विलास चौधरी ने डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं और स्पीड पोस्ट पार्सल सेवा और डाक जीवन बीमा (पीएलआई) की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग अपने सभी पार्सल सुरक्षित और समय पर भेज सकता है।

निदेशक-इन-चीफ एनएचएम रांची सिद्धार्थ सान्याल ने टीबी के लक्षणों और इसके गंभीर प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डाक विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत पूरे झारखंड राज्य से टीबी सैम्पल्स की बुकिंग और समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। डीडीएम पीएलआई अमित कुमार ने डाक जीवन बीमा की विशेषताओं और लाभों पर जानकारी दी और इसे स्वास्थ्यकर्मियों एवं अधिकारियों के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प बताया।

बैठक में डीपीएस झारखंड डाक परिमंडल राम विलास चौधरी, निदेशक-इन-चीफ एनएचएम रांची सिद्धार्थ सान्याल, वरिष्ठ प्रधान डाकपाल, रांची जीपीओ दिवाकर प्रसाद, रूपक कुमार सिन्हा, डीडीएम पीएलआई अमित कुमार और राज्य टीबी पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार सहित रांची डाक मंडल के अधिकारी-कर्मचारी और सभी जिला टीबी पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top