Jammu & Kashmir

रियासी पुलिस ने स्कूटी चोरी का मामला सुलझाया – दो गिरफ्तार, चोरी का वाहन बरामद

रियासी, १6 सितंबर, हि.स। जिला पुलिस रियासी ने वाहन चोरी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

4 मई 2025 को पुलिस चौकी ककरयाल में पंजीकरण संख्या जेके14एफ/4237 वाली एक एक्टिवा स्कूटी चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई। तद्नुसार कटरा पुलिस स्टेशन में धारा 379 आईपीसी के तहत एफआईआर संख्या 130/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

जाँच के दौरान पुलिस चौकी ककरयाल की टीम ने पीएसआई अखिलेश खजूरिया के नेतृत्व में एक आरोपी दीपक कुमार पुत्र बोध राज निवासी सिराह कोटला, कटरा, रियासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

उसके खुलासे पर चोरी की स्कूटी एक अन्य व्यक्ति, मोहम्मद अशरफ पुत्र जमाल दीन निवासी मसलोटे थुरु रियासी के कब्जे से बरामद की गई और उसे भी संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

रियासी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई बल्कि चोरी की गई संपत्ति भी बरामद हुई। मामले में आगे की जाँच जारी है ताकि अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके, यदि कोई हो।।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top