
नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के बीच मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संघर्ष और भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शीघ्र शांति बहाली के लिए भारत के लगातार जारी समर्थन को दोहराया। प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अति शीघ्र संपन्न करने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए डेनमार्क के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी समकक्ष को यूरोपीय संघ परिषद की डेनमार्क की वर्तमान अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।
दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, नवाचार, ऊर्जा, जल प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
