Madhya Pradesh

मप्रः राजभवन में बुधवार को लगेगा रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार, 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा राजभवन में रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राजभवन में आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो गई है। रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था राजभवन के सांदीपनि सभागार में की गई है। शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक रहेगा। आमजनों के लिए राजभवन के गेट नम्बर 02 से प्रवेश की सुविधा रहेगी।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने मंगलवार को बताया कि शिविर का आयोजन राजभवन और रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। शिविर अवधि में आमजन स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। स्त्रीरोग और नेत्ररोग की आमजन निःशुल्क जाँच करा सकते हैं। कोठारी ने नागरिकों से राजभवन में आयोजित हो रहे शिविर में भाग लेने का अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top