
जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग ने नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया। इसमें इंटीग्रेटेड बी.एससी. (ऑनर्स)–एम.एससी. और एम.एससी. (फिजिक्स) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. संजीव जैन के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने छात्रों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने तथा समाज के लिए सार्थक योगदान देने की प्रेरणा दी। स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार ने विभाग की दृष्टि, मिशन और शैक्षणिक क्षमताओं का परिचय दिया, जबकि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरम सिंह ने विद्यार्थियों को अनुसंधान की भावना अपनाने और विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
दिवस भर चले सत्रों में पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, शोध सुविधाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और प्लेसमेंट सेल जैसी छात्र सेवाओं की जानकारी दी गई। छात्रों को व्यावसायिक आचार-संहिता, अनुशासन और नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के क्रियान्वयन के बारे में भी जागरूक किया गया। फैकल्टी और शोधार्थियों ने नए छात्रों से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें नैनोसाइंस, कंडेन्स्ड मैटर फिजिक्स, क्वांटम टेक्नोलॉजीज और एस्ट्रोनॉमी जैसे उभरते क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। कार्यक्रम का समापन वैलेडिक्टरी सत्र के साथ हुआ, जिसमें शिक्षकों ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठयक्रम क्षेत्रों में भी सक्रिय रहने की सलाह दी। अंत में सामूहिक फोटोग्राफी के साथ इस शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत को यादगार बनाया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
