
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने मंगलवार काे कहा कि समाज को कला एवं संस्कृति के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक बनाते हैं सांस्कृतिक मंच। साथ ही कलाकारों को प्रोत्साहित भी करते हैं।
दीया कुमारी जवाहर कला केंद्र और अंजना वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘सुरताल कला महोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थींं। उन्हाेंने जेकेके में लगाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
दीयाकुमारी ने यह भी कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।
‘सुरताल कला महोत्सव’ का आयोजन 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक किया जा रहा है। यह 10 दिवसीय उत्सव कला और संस्कृति का अद्वितीय संगम है, जिसमें कठपुतली एवं थिएटर, नृत्य और संगीत, चित्रकला, कल संवाद एवं संगोष्ठियों जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित होंगी। महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान की प्रतिष्ठित कला हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। इनमें पद्मश्री तिलक गीती, प्रसिद्ध कलाकार युसूफ़ खान सहित अन्य कला साधक शामिल हैं।
महोत्सव की विशेष कार्यशालाएँ सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी आयोजित की जाएँगी, ताकि अधिक से अधिक युवा विद्यार्थी कला और संस्कृति से जुड़ सकें।
अंजना वेलफेयर सोसाइटी, जिसकी फाउंडर मेंबर माया कुलश्रेष्ठ हैं, पिछले 13 वर्षों से भारतीय कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
