मुंबई ,16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित ‘स्वस्थ महिलाएँ, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत ठाणे नगर निगम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाला यह अभियान ठाणे में बुधवार, 17 सितंबर को सुबह 11 बजे वर्तकनगर स्थित लोकमान्य तिलक नर्सिंग होम (कोरस अस्पताल) से शुरू होगा।
महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण हमारे परिवार, समाज और अंततः पूरे राष्ट्र की प्रगति का केंद्रबिंदु है। इसी के अनुरूप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की योजना बनाई है। इसका शुभारंभ बुधवार, 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस समारोह का लोकमान्य तिलक नर्सिंग होम, कोरस अस्पताल में सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसमें जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे।
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान ठाणे नगर निगम के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।
उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग आदि गैर-संचारी रोगों के लिए जाँच शिविर, नेत्र जाँच, दंत जाँच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण जागरूकता सत्र, आयुष और योग शिविर, क्षय रोग जागरूकता और जाँच शिविर, रक्तदान शिविर, अंगदान प्रतिज्ञा, निःशुल्क दवा वितरण, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, व्यसन मुक्ति शिविर, किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया जाँच और परामर्श, क्षय रोग जाँच, सिकलसेल रोग जाँच सभी नागरिक केंद्रों पर आयोजित किए जाएँगे।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर से शहर की सभी महिलाओं, साथ ही गर्भवती माताओं और सभी छोटे बच्चों को लाभ होगा और ठाणे नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनसे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
