

रामगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुट्टूपालू घाटी में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ की ओर आ रही करकट शीट लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक केबिन में फंस गया। जिसे घंटों मशक्कत बाद सुरक्षित निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरी घटना में रांची की ओर से आ रहा एक ट्रक संख्या एचआर 47 डी 1091 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
