

रामगढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुज्जू क्षेत्र से कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी ने कुजू, कर्मा कोलियरी के महुआटुंगरी में बनाए गए अवैध माइंस को भरने का काम शुरू कर दिया है। डीएमओ निशांत अभिषेक ने बताया कि इस क्षेत्र से भी कोयला तस्कर बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। अवैध माइनिंग और कोयले के तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सीसीएल और जंगल क्षेत्र से हो रही कोयल की तस्करी
डीएमओ ने बताया कि इससे पहले भी रजरप्पा, अरगड्डा, मांडू, घाटो क्षेत्र से कोयले की तस्करी की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। इन सभी इलाकों में सीसीएल का क्षेत्र और जंगल क्षेत्र तस्करों का पनाहगाह बना था। इस मामले में वरीय अधिकारियों का निर्देश भी प्राप्त हुआ था। उस आधार पर कोयला तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने की मुहिम चलाई जा रही है। अरगड्डा क्षेत्र का काजू बागान हो या कर्मा कोलियरी के पास महुआ डूंगरी इलाके में बनाया गया अवैध माइंस हो, सभी जगह पर कार्रवाई हो रही है।
डीएमओ ने बताया कि वेस्ट बोकारो क्षेत्र में भी खनन विभाग की ओर से पहले कई अवैध मुहाने और सुरंग बंद किए गए हैं। रजरप्पा में भी अवैध खनन के कार्य को बंद कर कर कोयला तस्करों की कमर तोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में वन विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है। इसके अलावा पुलिस भी अपने मुहिम में लगी हुई है। किसी भी स्तर पर कोयला तस्करों को बक्सा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
