Madhya Pradesh

नगरीय प्रशासन संचालनालय में योग शिविर का आयोजन, योगासन के साथ ध्यान का कराया अभ्‍यास

नगरीय प्रशासन संचालनालय में योग शिविर का आयोजन

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालनालय पालिका भवन में एक विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह कार्यक्रम विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे की पहल पर आयोजित किया गया। इनका उद्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में जागरूक करना था।

इस योग शिविर का संचालन सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षिका अंजना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने योग अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

यह निःशुल्क योग शिविर मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शासन के कर्मियों को न केवल दक्ष बल्कि स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने की दिशा में प्रेरित करना है। आयुक्त संकेत भोंडवे ने योग प्रशिक्षिका अंजना श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top