
मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक मंगलवार काे पंचायत भवन सभागार मुरादाबाद में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. एनपी सिंह ने बताया कि आधुनिक पाश्चात्य शिक्षा के परिवेश में शिक्षा में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अभाव है।
एनपी सिंह ने आगे कहा कि हमारे भारत में लगातार छात्र छात्राओं का नैतिक पतन हो जा रहा है तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड की मूल भावना है बच्चों को भारतीय संस्कृति, वेद, शास्त्र, उपनिषद, गीता आध्यात्मिक शिक्षाओं के साथ आधुनिक कंप्यूटर साइंस व प्रकृति के मूल से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण व संस्कारयुक्त, चरित्रवान बनाना है।
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कार देने का काम सर्वाधिक माता-पिता और आदर्श शिक्षक का होता है। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बुद्धप्रिय सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाबचंद, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय रहे। गोष्ठी का संचालन सुनील शास्त्री राज्य प्रभारी ने किया पतंजलि परिवार के राज्य एवं जिले के पदाधिकारी/कार्यकर्ता तथा मंडल के लगभग 400 से अधिक विद्यालयों ने सहभागिता की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
