
दतिया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। 17 सितंबर को अखिल भारतीय बढ़ई महासभा दतिया के तत्वावधान में चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा सुबह 11 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मार्गों से होते हुए गहोई धर्मशाला पहुँचेगी। इस दौरान आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे।
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत विश्वकर्मा ने समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। चल समारोह के बाद शाम 7 बजे गहोई धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
