
– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने धार और भैंसोला में कार्यकर्ता बैठक को किया संबोधित
धार/भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि देश में 7 पीएम मित्र पॉर्क की स्थापना की जा रही है और हम सभी का सौभाग्य है कि उन्हीं में से एक पार्क धार जिले में भी बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को भैंसोला में इस पॉर्क के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस पार्क की स्थापना से 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल मंगलवार को धार और भैंसोला कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी भैंसोला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विचार व्यक्त किए। हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से आसपास के 10 जिलों के कपास उत्पादक किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत करें, उनका धन्यवाद करें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब व्यवसायिक कृषि पर जोर दे रही है। साथ ही सरकार का जोर औद्योगिकीकरण के माध्यम से देश और प्रदेश के आर्थिक विकास पर भी है। देश कार्बन एक्सपोर्ट के मामले में पीछे न रहे, इसके लिए सरकार लगातार पर्यावरण की सुरक्षा की चिंता भी कर रही है।
प्रधानमंत्री वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कार्य कर रहे – डॉ. महेन्द्र सिंह
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक विकास दर बता रही है कि आने वाला समय मध्य प्रदेश का है। प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के लिए पीएम मित्र पार्क के रूप में बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह हम सभी कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के लिए बहुत गर्व और गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी अंचल में रोजगार देने वाली सौगात लेकर पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भैसोला में 2100 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले पीएम मित्र टेक्सटाइल पॉर्क में मुख्यतः कपड़े बनेंगे। अपनी तरह के इस अनूठे पॉर्क से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे। इस पॉर्क के लिए कच्चे माल के तौर पर मुख्यतः कपास की आवश्यकता होगी और इससे आसपास के क्षेत्र के करीब 6 लाख कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।
भाजपा कार्यकर्ता सुबह घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण दें- हितानंद
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश की धरती भैंसोला पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन कर बड़ी सौगात देंगें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता 17 सितंबर को सुबह गांव-गांव जाकर घर-घर लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें। प्रधानमंत्री इतनी बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं, स्वागत भी उतना ही ऐतिहासिक होना चाहिए।
भैंसोला में बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्थित रहीं। बैठक के पश्चात सभी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कुशाभाऊ ठाकरे के निवास पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने धार में कुशाभाऊ ठाकरे जी के निवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं परिजनों से भेंट की।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
