

ग्वालियर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 128 लोगों की सुनवाई हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जन सामान्य को अपने कक्ष में बुलाया और एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-सुनवाई में जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लें और समयबद्ध कार्यक्रम के तहत आवेदनों का निराकरण करें।
हर बार की तरह कलेक्ट्रेट के स्व. टी. धर्माराव सभागार में भी जन-सुनवाई हुई। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 128 आवेदनों में से 68 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 60 आवेदन सीधे ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये दिए गए। हर बार की तरह इस बार की जन-सुनवाई में भी जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकृत करने के लिये संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया।
जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया, विनोद सिंह व रूपेश सिंघई, एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा व नरेश कुमार गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन सामान्य की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
भोपाल में भी कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, जनसुनवाई में 176 आवेदन प्राप्त हुए
इधर, राजधानी भोपाल में भी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 176 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम अंकुर मेश्राम, पीसी शाक्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर
