नाहन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने मंगलवार को बांगरन, सालवाला और अंबीवाला में भाजपा द्वारा वितरित की जा रहीं राशन की किटें आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित की। विधायक ने कहा कि भाजपा प्रदेश भर में आपदा से प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करने का प्रयास कर रही है। जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, वह भी हिमाचल प्रदेश की इस आपदा में मदद करने के लिए आगे आई हैं।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सहयोग से 50 राशन की किटें प्रभावित परिवारों को बांटी गई हैं। इन किटों में रसोई घर की रोजमर्रा की जरूरत की चीजें समेत अन्य जरूरी सामान शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
