RAJASTHAN

पत्रकारिता में आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट : अरविंद चोपड़ा

पत्रकारिता में आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट : अरविंद चोपड़ा

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंद समाचार समूह के निदेशक अरविंद चोपड़ा ने मंगलवार काे कहा कि पत्रकारिता में आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है।

वे दहमीं कलां स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में “ भारतीय पत्रकारिता: मिशनरीज से डिजिटल तक ” विषय पर विशेष व्याख्यान माला के अंतर्गत बाेल रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सीमा चोपड़ा भी उपस्थित रहीं। चोपड़ा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब केसरी समूह और अपने परिवार के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने आपातकाल के दौर में समूह द्वारा झेली गई चुनौतियों तथा ब्रिटिश काल में पत्रकारिता के संघर्षों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के इंजिन से ऑफसेट मशीन चलाई। चोपड़ा ने अपने समूह के समाचार पत्र जगबानी की सामाजिक सौहार्द स्थापित करने में भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एन. के. पाण्डेय ने की। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत में अनेक भाषाएं सहजीविता के साथ अस्तित्व में हैं। इस संदर्भ में उन्होंने गांधीजी के संस्मरण साझा किए। चोपड़ा एवं सीमा चोपड़ा ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। मुख्य वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सत्येंद्र बसवाल ने कहा कि पत्रकारिता का एकमात्र लक्ष्य सेवा है।

कार्यक्रम के समापन पर हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक समन्वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top