
मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर का दौरा किया और यहां गतरात्रि बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे और उन्होंने बस स्टैंड के आसपास हुए व्यापक नुकसान बारे जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने धर्मपुर बाजार में दुकानदारों और उन लोगों से भी मुलाकात की जिनका देररात 10 से 15 फ़ीट ऊंचाई तक सीर खड्ड और साथ वाले नाले का पानी चढ़ने से भारी नुकसान हुआ।
जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अभी सावधानी बरतें और जागरूक रहें। इस बार बरसात बहुत लंबी चल रही है। जगह जगह नुकसान लगातार हो रहा है। हम जहां भी जा रहे हैं लोग पीड़ा और संकट में हैं। हमारी पार्टी लगातार सेवा कार्य कर प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के काम में लगी हुई है। हमारा आपदा प्रभावित के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने खास तौर पर अपने 7 मंत्री हिमाचल भेजकर धरातल पर लोगों से मिलकर उनके दुःख तकलीफ सुनने भेजा है। मुझे खुशी है केंद्र से जो भी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के मंत्री कहीं भी रेस्टोरेशन वर्क में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ये संवेदनहीनता दिखाती है कि कांग्रेस पार्टी को जनता के दुखदर्द से कोई लेनादेना नहीं है। ह
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांगड़ा आकर प्रधानमंत्री जी ने 1500 करोड़ देने का एलान किया तो मुख्यमंत्री ने आभार तक प्रकट नहीं किया। उनकी ऐसी क्या विवशता है हमारी समझ से परे है। केंद्र से मंत्री नुकसान का आकलन करने पहुंच रहे हैं लेकिन एक भी जगह प्रदेश सरकार के मंत्री और उनके अधिकारी साथ नहीं आये जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि केंद्र आपदा में हरसंभव सहयोग कर रहा है लेकिन सुक्खू सरकार का ये गैर जिमेदराना रवैया प्रदेशहीत में नहीं है। जनता उम्मीद भरी आंखों से हर आने वाले नेताओं को देख रही है लेकिन कांग्रेस के नेता खाली हाथ कहीं जाने से भी कतरा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, भाजपा नेता रजत ठाकुर, बंदना गुलेरिया भी उपस्थित रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
