CRIME

मुरादाबाद : 1,64 कराेड़ की साइबर ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार

₹1,64,96,474 की साइबर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपित।

मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में दो आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अपराध और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार व सीओ आशीष प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में

प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि थाना गलशहीद क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर दी थी। पीड़ित के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने खुद को जियान अरोड़ा नाम का व्यक्ति बताते हुए पिछले पांच सालों से ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार करने और अच्छा मुनाफा कमा कर देने की बात करते हुए उसे झांसे में ले लिया। इसके बाद आरोपित ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतकर्ता को एक लिंक भेजा, जिसकी आईडी पासवर्ड बनाकर आईडी प्रूफ जमा करके अलग-अलग 13 बैंक खातों में उसे 1,64,96,474 ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधड़ी की। मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम धौलपुर निवासी नाजिम अली और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के थाना कोतवाली जयपुर निवासी खिलाफत को गिरफ्तार किया है। आरोपित नाजिम और खिलाफत ने बताया कि उनकी मुलाकात जसपुर में रहने वाले नफीस और उसके पुत्र वली से हुई, जिन्होंने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का हमें लालच दिया। इसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवा कर आधार में मोबाइल नंबर चेंज करवाया और अपने चालू खाते खुलवाकर नफीस तथा वली को उपलब्ध कराए। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद लगभग 15 दिन तक उन्होंने हमें अपने साथ रखा वह हमें अपने साथ दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बस, कार आदि से ले गए। नाजिम अली ने इन टू ट्रेडर्स बीओबी बैंक खाते में कुल 3,52,93,233 रुपये का लेनदेन हुआ। आरोपित पर सात राज्यों में कुल 13 शिकायतें दर्ज हैं। खिलाफत के इन टू ट्रेडर्स बीओबी बैंक खाते में कुल 1,49,06,051 रुपये का लेनदेन हुआ। इस पर छह राज्यों में कुल नो मुकदमे दर्ज है।

एसपी क्राइम ने बताया कि शिकायतकर्ता आवेदक के विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित हुए कुल धनराशि 36,79,945 होल्ड करवाए गए, को वापस कराई जाने की प्रक्रिया प्रचलित है।

———

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top