
कठुआ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ उपायुक्त राजेश शर्मा ने कठुआ जिले के लोगों से दो अभियानों सेवा पर्व और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है, जोकि 17 सितंबर 2025 से पूरे देश में शुरू हो रहे हैं और 2 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेंगे।
उपायुक्त ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे आगे आकर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और स्वास्थ्य जांच शिविरों का लाभ उठाएँ, साथ ही अपने आस-पड़ोस में इन अभियानों के तहत आयोजित स्वच्छता अभियानों, वृक्षारोपण गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों में भी भाग लें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन आउटरीच अभियानों का उद्देश्य अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य जागरूकता और आजीविका सहायता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना और एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त समाज के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश फैलाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
