Jammu & Kashmir

डीसी कठुआ ने 40 महिला किसानों को प्रशिक्षण और अनुभव भ्रमण के लिए रवाना किया

DC Kathua sent 40 women farmers for training and experience tour

कठुआ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने 40 महिला किसानों और स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के एक समूह को समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के पालमपुर विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रवेश भ्रमण के लिए रवाना किया।

इस पहल का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, उन्नत तकनीकों और खेती के नवीन तरीकों से परिचित कराना है, जिसमें जैविक खेती, मशरूम की खेती और संबद्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल प्रतिभागियों के ज्ञान को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें कठुआ जिले के कृषक समुदाय के बीच सीखे गए ज्ञान का और अधिक प्रसार करने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने के लिए भी तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि समग्र प्रशिक्षण मॉड्यूल का उद्देश्य स्थायी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, कृषि में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करना और आजीविका के नए अवसर पैदा करना है। उपायुक्त ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि वे कृषि और संबद्ध क्षेत्रों सहित जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को साथी किसानों के लिए आदर्श बनने के लिए प्रोत्साहित किया और युवाओं से एचएडीपी के तहत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं, सब्सिडी और प्रशिक्षण के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी जतिंदर कुमार ने बताया कि एचएडीपी के तिलहन संवर्धन घटक के तहत इस प्रदर्शनी भ्रमण का विशेष प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने में किसानों की क्षमता निर्माण हेतु नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रदर्शनी भ्रमण और जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top