
मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री पीजू पाल देव मेले के दूसरे दिन के मुख्य अथिति वेद प्रकाश काटोच ने मेले की अध्यक्षता की इस अवसर पर उन्होंने लोगो को सैर मेले की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा की मेले और त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर है इन्हे संजोये रखना हम सबका कर्त्तव्य हैं। उन्होंने वॉलीबॉल खिलाड़ियों से अह्वान किया की वे खेल को खेल भावना से खेलें और अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अनुशासन बनाए रखें ताकि आने वाली जो युवा आपसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने महिला मंडलों का भी धन्यवाद किया की उन्होंने लोक संस्कृति को जीवित रखा है।
उन्होंने कहा कि मेरे पांच वर्ष के कार्यकाल में डवहान ग्राम पंचायत में 10 लाख का कार्य किया गया, उन्होंने मेले में 15 सोलर लाइट देने की घोषणा की। जिस पर 1, 95000 रूपए की राशि व्यय होंगी । वहीं पर मेला कमेटी को 21000 रूपए मेले के सफल आयोजन के लिए नगद प्रदान किए गए। इससे पूर्ण अध्यक्ष मेला कमेटी जय प्रकाश ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत डवाहान, प्रधानग्राम पंचायत भरगांव नोता राम, बीडीसी सदस्य कोटली अरुण कुमार सहित प्रभारी पुलिस चौकी कोटली से ब्रिज भूषण शर्मा और रिटायर्ड इंस्पेक्टर नारायण सिंह नेक राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अथिति द्वारा महिला मंडलल पदवाहन को 3000 रुपए की राशि प्रदान की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
