Uttrakhand

रुद्रप्रयाग: माध्यमिक शिक्षा में एलटी से प्रधानाचार्य के 617 पद पड़े खाली

-प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य संवर्ग में पड़ा अकाल

-जरूरी विषयों में शिक्षकों के अभाव में पढ़ रहे नौनिहाल

-मुख्यालय में जीआईसी, जीजीआईसी मुखियाविहीन

रुद्रप्रयाग, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के साथ ही प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य का अकाल पड़ा है। एलटी से प्रधानाचार्य तक स्वीकृत 1611 पदों 617 पद खाली पड़े हैं, जिसमें अकेले प्रवक्ता संवर्ग में 367 पद खाली हैं। हालात यह है कि कई इंटरमीडिएट विद्यालयों में कला व विज्ञान वर्ग में प्रवक्ता के सभी पद रिक्त हैं, जिसकी भरपाई अतिथि शिक्षकों से की जा रही है।

वर्ष 1997 में अस्तित्व में आए रुद्रप्रयाग जनपद में 106 माध्यमिक विद्यालय हैं, जिसमें 28 हाईस्कूल और 78 इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में एलटी संवर्ग में 785 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष मौजूदा सत्र में 130 पद खाली पड़े हैं। वहीं, प्रवक्ता संवर्ग में 720 पदों के सापेक्ष 367 पद खाली पड़े हैं। प्रवक्ता संवर्ग में रिक्तों पदों की अधिकता का असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी स्वयं ही करनी पड़ रही है। सही नहीं, जिले में सभी 28 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के सभी पद खाली पड़े हैं। यहां, प्रभारियों के भरोसे व्यवस्था संचालित हो रही है।

वहीं, 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों में सिर्फ 5 में ही स्थायी प्रधानाचार्य तैनात हैं। हैरत यह है कि जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जीआईसी व जीजीआईसी में प्रधानाचार्य के पद खाली हैं। वहीं, ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ में भी यही स्थिति बनी है। दूसरी तरफ बीते 18 अगस्त से राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षक-शिक्षकाएं सत्याग्रह आंदोलनरत हैं। प्रभारी के तौर पर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पदभार छोड़ दिया है, जिस कारण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह रौथाण का कहना है कि 34 सूत्री मांगों के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं आंदोलनरत हैं। आंदोलन को एक माह होने वाला है, पर सरकार सुध नहीं ले रही है। इधर, मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग में एलटी, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य संवर्ग के रिक्त पदों के बारे में निदेशालय को सूचना दी गई है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top