रुद्रप्रयाग, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने नेपाली मूल की महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग के मामले में उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों का चालान भी किया है।
आरोपितों का आपस में गाली-गलौज व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। बीते सोमवार को अपराह्न बाद गौरीकुंड बाजार में एक होटल के समीप नेपाली मूल की एक महिला किसी व्यक्ति से गाली-गलौज करते हुए झगड़ा कर रही थी। तभी एक अन्य व्यक्ति वहां पर पहुंचता है और मारपीट करने लगता है। इसी दौरान नेपाली मूल के लोगों की लड़ाई और मारपीट का वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौरीकुंड पुलिस चौकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के 5 लोगों को हिरासत में लिया लिया।
आरोपित राजेंद्र बोरा, रमेश शाही, भीमराज सिंह, लोकेंद्र बहादुरर और राज देवी शाही से पूछताछ करते हुए उनके खिलाफ शांति भंग के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि आरोपियों में एक दंपति है, जो जुमला जिला व तीन अन्य हैं, जो जाजरकोट जिला के निवासी हैं। यह पांचों गौरीकुंड में मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि यात्राकाल में इस वर्ष शुरू से अभी तक 30 से अधिक नेपाली मूल के मजदूर शराब और मांस तस्करी में भी पकड़े जा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
