
कठुआ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मंगलवार को वेलस्पन समूह द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत दान की गई एक एम्बुलेंस कठुआ के लोगों को समर्पित की। समर्पण समारोह डीसी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने वेलस्पन समूह के उदार योगदान की सराहना की और जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डीसी ने कहा कि यह एम्बुलेंस चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान मरीजों को समय पर निकालने और परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे बेहतर पहुँच और प्रभावी सेवा वितरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत साझेदारी सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाने और कल्याणकारी योजनाओं के सरकारी प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस एम्बुलेंस का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा ताकि जिले भर के मरीजों के लाभ के लिए इसका सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। दानकर्ता कंपनी की ओर से वेलस्पन समूह के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) इंद्रजीत सिंह चैहान ने औपचारिक रूप से उपायुक्त को एम्बुलेंस की चाबियां सौंपी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
