Jammu & Kashmir

एसडीएम हीरानगर ने डिंगाअंब में जन शिकायत निवारण शिविर में सुनी समस्याएं, संबंधित विभागों को समाधान के दिए निर्देश

SDM Hiranagar heard the problems in the public grievance redressal camp in Dingamb, gave instructions to the concerned departments for solution

कठुआ/हीरानगर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हीरानगर उप-मंडल के ब्लॉक डिंगाअंब की चिलक पश्चिम पंचायत में उप-मंडल अधिकारी हीरानगर फुलैल सिंह की अध्यक्षता में एक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनता ने बिजली आपूर्ति, पेयजल, ग्रामीण संपर्क, हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान और क्षति, स्कूलों तक पहुँचने के रास्ते से संबंधित विभिन्न मुद्दे उठाए।

जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना गया और संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ डिंगा अंब को हाल ही में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए ग्रामीण संपर्क मार्गों की बहाली के लिए एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार को हाल ही में आई बाढ़ के कारण भूमि और फसलों को हुए नुकसान के लिए राहत मामले तैयार करने के निर्देश दिए गए। बाढ़ नियंत्रण विभाग को आबादी वाले क्षेत्रों के निकट नाले पर बाढ़ग्रस्त बांधों की सुरक्षा के लिए एक योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सहायक विद्युत अभियंता, पीएचई हीरानगर को अगले तीन दिनों के भीतर अनुसूचित जाति बस्ती में पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। एसडीएओ को एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र में आजीविका हेतु मशरूम की खेती, अचार बनाने, नींबू की खेती जैसे कार्यों में सहायता करने के लिए कहा गया। टीएसओ हीरानगर को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र की जनता द्वारा उठाए गए मुद्दे के अनुसार मौजूदा राशन कार्डों में पात्र नए लोगों के पंजीकरण हेतु एक शिविर आयोजित करें। इसी प्रकार राजस्व अधिकारियों, वन रेंज अधिकारियों और पटवारियों को वन विभाग द्वारा अधिसूचित खेर के पेड़ों का विस्तृत सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए ताकि राज्य या वन क्षेत्रों को प्रभावित किए बिना समय पर फसल की कटाई हो सके। जमींदारों को सतर्क रहने की सलाह दी गई और यदि कोई अधिसूचित नीति के मानदंडों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top