HimachalPradesh

ओजोन परत के संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोग।

धर्मशाला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन तथा स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सहयोग से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में होटल भागसू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विनय धीमान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कांगड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण इंजीनियर वरुण गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला, इंजीनियर रजत, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा डॉ. अमरीक सिंह, समन्वयक, पर्यटन केन्द्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिए गए।

विशेषज्ञों ने पृथ्वी पर जीवन की रक्षा में ओज़ोन परत के महत्व, ओज़ोन क्षरण से उत्पन्न चुनौतियों तथा आतिथ्य क्षेत्र द्वारा अपनाई जा सकने वाली टिकाऊ पद्धतियों पर प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, खतरनाक एवं जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ई-वेस्ट, मलबा डंपिंग, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पर्यावरणीय कानूनों एवं विनियामक आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। होटलों व गेस्ट हाउसों में ऊर्जा संरक्षण की पद्धतियों तथा पर्यावरण-अनुकूल इको एवं एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और अनुपालन से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक संकल्प लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार अपनाकर ओज़ोन परत एवं संपूर्ण पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने की शपथ ली, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर राहुल धीमान, संजीव गांधी, अशोक पठानिया, रशपाल पठानिया तथा होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के 30 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top