Uttar Pradesh

सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त हो : अरविंद शुक्ला

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए शिक्षक संघ के लोग
शिक्षक लोग सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए

जौनपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को परिषदीय शिक्षकों की नगर स्थित अंबेडकर तिराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवारत रहने व पदोन्नति हेतु टीईटी की अनिवार्यता पर क्षोभ व्यक्त किया। शिक्षकों ने इस सुप्रीम आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उक्त अवधि में नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। शिक्षकों ने अंबेडकर तिराहे से सुप्रीम काेर्ट आदेश के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा।

श्री शुक्ला ने आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में संगठन हर स्तर पर निर्णायक संघर्ष को पूरी तरह से तैयार है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि इस आदेश के विरोध में प्रदेश ही नहीं पूरे देश का शिक्षक समाज एकजुट है। सरकार को शिक्षकों की इस पीड़ा व चिंता को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक उपाय करना चाहिए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नियुक्ति के डेढ़-दो दशक बाद इस तरह का आदेश थोपा जाना नितांत अनुचित है। इस अवधि में जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी तो वे उस समय निर्धारित योग्यता धारण किए थे। ऐसे में अब इस तरह का आदेश न केवल अनर्गल है बल्कि शिक्षकों को मानसिक पीड़ा देने वाला है।

शिक्षक संघ ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्र के शिक्षा मंत्री व प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को प्रेषित किया है।टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में बड़ी संख्या में जुटे परिषदीय शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर इसके विरोध में जोरदार नारेबाजी की।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top