
जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का जोधपुर आगमन पर पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया गया। नागौर से पहुंचने पर गंगाराम जी की प्याऊ के पास महिलाओं ने मंगल गीत गाकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम के संयोजक सुखराम बिश्नोई और सहसंयोजक जगदीश बिश्नोई ने राज्यपाल का जोशीला स्वागत किया। इसके बाद आशापुरा अंबे माता गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गौपूजन किया और गायों को लापसी खिलाकर भारतीय संस्कृति से जुड़ी परंपराओं का निर्वहन किया।
राज्यपाल कटारिया ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सिंदूर का पौधा लगाया। वृक्षारोपण के इस संदेश को उपस्थितजनों ने सराहा और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर राज्यपाल ने 22 से 30 सितम्बर तक विनायकपुरा भवाद में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया।
कथा का वाचन संत मुरलीधर महाराज द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता, एवं समाजसेवी रविंद्र नाहर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
