होजाई (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम से अवैध बांग्लादेशियों, मौलवादियों को हटाने, विप्लव शर्मा आयोग की रिपोर्ट को अक्षरशतः लागू करने और असम समझौते के कार्यान्वयन की मांग में आज असम छात्र संघ (आसू) ने राज्यभर में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अंतर्गत आज असम के प्रत्येक जिला मुख्यालय में विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में आज होजाई जिला छात्र संघ ने एक बड़ी सभा के माध्यम से होजाई जिला मुख्यालय क्षेत्र श्रीमंत शंकरदेव नगर के आयुक्त कार्यालय के सामने उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस सत्याग्रह कार्यक्रम में जिला छात्र संगठन के सैकड़ों की संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए 46 वर्षों से असम की जनता द्वारा जारी इस मुद्दे के स्थायी समाधान की मांग उठाते हुए एक महीने तक चलने वाले सत्याग्रह कार्यक्रम का ऐलान किया।
हालांकि, मौके पर सुरक्षा बलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया था। सत्याग्रह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
